सोमवार, 11 मई 2015

"सशक्तीकरण" पुस्तक वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला-पटना रेल

श्री अरविन्द पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सृजित पुस्तक "सशक्तिकरण" का वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 08.04.2015 को रेलवे जंक्शन पटना के सभागार में कमजोर वर्ग के निर्देशन में एवं श्री प्रकाश नाथ मिश्रा, रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के सहयोग से रेल जिला पटना के सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया गया.................पुस्तक से संबंधित कई बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया एवं ज्ञानवर्धक कैलेंडर की उपयोगिता एवं इससे संबंधित विषयों को विस्तार पूर्वक पॉवर पॉइंट(power point) के माध्यम से बताया गया.........इस कार्यशाला में सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक सम्मिलित हुए.....प्रशिक्षक के रूप में मेरे सहयोगी कमजोर वर्ग के पुलिस पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं श्री प्रियांशु देव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया I
 ...यह पुस्तक मानव-व्यापार निरोध, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जान जाति अत्याचार निवारण, किशोर न्याय एवं नारी सशक्तीकरण हेतु अक्षर-समूह का एक सशक्त हस्तक्षेप है.....सभी पुलिस पदाधिकारी इस इस पुस्तक के अक्षरों को अपनी मणिमाला बनाकर धारण करेंगे और बिहार को मानव-व्यापार मुक्त, अत्याचार मुक्त, किशोरापराध मुक्त बनाकर जनता और ईश्वर के धन्यवाद् का पात्र बनेंगे साथ ही कमजोर वर्ग,अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा निर्मित वर्ष 2015 का ज्ञानवर्धक कैलेंडर भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यालय के टेबुल पर रखने और समय समय पर अंकित सूचनाओं से लाभ उठाने हेतु वितरित किया गया......

























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर आप अपने विचार अवश्य लिखें !


अरविन्द पाण्डेय .

पुलिस पर कभी भी किसी का भी दबाव काम नहीं कर सकता बशर्ते ..

अपराधों की जांच की निष्पक्षता और वैज्ञानिकता बनाए रखना आईपीएस अधिकारियों का मूल कर्तव्य है....ऐसी जांचों में किसी भी राजनीतिक व्यवसायी का हस...