गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

Anti Litigation Movement in Darbhanga Zone, Bihar

आज महाशिवरात्रि  है.... सदाशिव और जगन्माता पार्वती के सनातन परिणय का दिवस.....
शिव की आराधना का प्रारम्भ-पर्व..... 
शिव की आराधना का अर्थ क्या है ???  अर्थ है - शिवत्व अर्थात कल्याण के निकट रहना ,, अर्थात कल्याण-मय हो जाना.... अर्थात कल्याण का वितरण करना ..... अर्थात कल्याण करने में सदा तत्पर होना............ आज के परिवेश में कल्याण में तत्पर होने का अर्थ है -- दो विरोध-ग्रस्त लोगों के बीच शान्ति की स्थापना करना......... उन्हें शान्ति-पूर्ण सह अस्तित्व के साथ सह-जीवन-यापन के लिए प्रेरित और तैयार करना......... यह कार्य मुकदमा विरोधी अभियान चलाकर किया जा सकता है... दरभंगा प्रक्षेत्र के दस जिलों में परामर्श-सभा के माध्यम से यह कल्याण-कार्यक्रम सफ़लता-पूर्वक चलाया जा रहा है....

अरविंद पाण्डेय
------------------------------
नीचे प्रस्तुत पर्णिका का वितरण प्रारम्भ किया जा रहा है जिससे आम लोगों तक यह बात पहुचें कि मुकदमेबाजी से दोनों पक्षों को हानि  होती है.....


बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

लोग मुकदमेबाजी से बचना चाहते हैं ...



..... बिहार के मधेपुरा जिले में रतवारा थानाध्यक्ष द्वारा सफल परामर्श सभा का आयोजन कराते हुए दो पक्षों के बीच समझौता कराया गया जिसमें दोनों पक्षों के बीच वर्षों से चला आ रहा ज़मीन-विवाद समाप्त हो गया और दोनों ने '' केस मुकदमा नहीं करेगें, भाई भाई साथ रहेगें '' का नारा लगाया...................


..................आम लोगों को मुकदमेबाजी से बचाने के लिए दरभंगा प्रक्षेत्र के सभी जिलो में परामर्श सभा का आयोजन कर वर्षों से लंबित भूमि विवाद का निपटारा किया जा रहा है और साथ ही आम जनता को इससे होने वाले हानी और लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है। यह समाचार कतरन बता रही है कि आम जनता जागरूक हो रही है..............






-- अरविन्द पाण्डेय

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2014

'केस मुकदमा नहीं करेंगें , भाई भाई साथ रहेंगें


जो कहना , वही करना ..




इस समाचार को देखिएगा और जहां भी गैर-ज़रूरी मुकदमें में उलझ कर तड़पते हुए लोग दिखाई पड़ें उन्हें परामर्श देना है ---------

''केस मुकदमा नहीं करेंगें , भाई भाई साथ रहेंगें ..''

रविवार, 16 फ़रवरी 2014

...... जो लेगा वो जाएगा ---

दरभंगा प्रक्षेत्र का एक ज़िला मधुबनी - मधुबनी का एक थाना खुटौना - खुटौना के थानाध्यक्ष को बिहार के निगरानी विभाग के पुलिस -दल ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया .....
...... जो लेगा वो जाएगा --------- अगर शिकायत-कर्ता हमारे पास आयेगा.........
................... नीचे की समाचार-कतरन देखें......


पुलिस पर कभी भी किसी का भी दबाव काम नहीं कर सकता बशर्ते ..

अपराधों की जांच की निष्पक्षता और वैज्ञानिकता बनाए रखना आईपीएस अधिकारियों का मूल कर्तव्य है....ऐसी जांचों में किसी भी राजनीतिक व्यवसायी का हस...