शुक्रवार, 15 मई 2015

सशक्तीकरण सभा : मदन महिला महाविद्यालय : नवगछिया

कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा प्रवर्तित एवं पु०अ०नि० स्वयंप्रभा, महिला थानाध्यक्ष नवगछिया द्वारा स्थानीय मदन महिला महाविद्यालय, में दिनांक 09.02.2015 को छात्राओं में आत्मसुरक्षा के प्रति स्वसंवेदन-शीलता और बौद्धिक सतर्कता उत्पन्न करने के आशय से सशक्तीकरण सभा का आयोजन.... जिसमें 400 के लगभग की छात्राओं ने भाग लिया....……..किशोरियों के विरुद्ध लैंगिक अपराध, इलेक्ट्रानिक उपकरण /इन्टरनेट मल्टीमीडिया सेल फोन द्वारा होने वाले अपराधों का निवारण एवं निरोध के विषयों से अवगत कराया गया......








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर आप अपने विचार अवश्य लिखें !


अरविन्द पाण्डेय .

पुलिस पर कभी भी किसी का भी दबाव काम नहीं कर सकता बशर्ते ..

अपराधों की जांच की निष्पक्षता और वैज्ञानिकता बनाए रखना आईपीएस अधिकारियों का मूल कर्तव्य है....ऐसी जांचों में किसी भी राजनीतिक व्यवसायी का हस...