..... बिहार के मधेपुरा जिले में रतवारा थानाध्यक्ष द्वारा सफल परामर्श सभा का आयोजन कराते हुए दो पक्षों के बीच समझौता कराया गया जिसमें दोनों पक्षों के बीच वर्षों से चला आ रहा ज़मीन-विवाद समाप्त हो गया और दोनों ने '' केस मुकदमा नहीं करेगें, भाई भाई साथ रहेगें '' का नारा लगाया...................
..................आम लोगों को मुकदमेबाजी से बचाने के लिए दरभंगा प्रक्षेत्र के सभी जिलो में परामर्श सभा का आयोजन कर वर्षों से लंबित भूमि विवाद का निपटारा किया जा रहा है और साथ ही आम जनता को इससे होने वाले हानी और लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है। यह समाचार कतरन बता रही है कि आम जनता जागरूक हो रही है..............
-- अरविन्द पाण्डेय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
इस पोस्ट पर आप अपने विचार अवश्य लिखें !
अरविन्द पाण्डेय .