गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

Anti Litigation Movement in Darbhanga Zone, Bihar

आज महाशिवरात्रि  है.... सदाशिव और जगन्माता पार्वती के सनातन परिणय का दिवस.....
शिव की आराधना का प्रारम्भ-पर्व..... 
शिव की आराधना का अर्थ क्या है ???  अर्थ है - शिवत्व अर्थात कल्याण के निकट रहना ,, अर्थात कल्याण-मय हो जाना.... अर्थात कल्याण का वितरण करना ..... अर्थात कल्याण करने में सदा तत्पर होना............ आज के परिवेश में कल्याण में तत्पर होने का अर्थ है -- दो विरोध-ग्रस्त लोगों के बीच शान्ति की स्थापना करना......... उन्हें शान्ति-पूर्ण सह अस्तित्व के साथ सह-जीवन-यापन के लिए प्रेरित और तैयार करना......... यह कार्य मुकदमा विरोधी अभियान चलाकर किया जा सकता है... दरभंगा प्रक्षेत्र के दस जिलों में परामर्श-सभा के माध्यम से यह कल्याण-कार्यक्रम सफ़लता-पूर्वक चलाया जा रहा है....

अरविंद पाण्डेय
------------------------------
नीचे प्रस्तुत पर्णिका का वितरण प्रारम्भ किया जा रहा है जिससे आम लोगों तक यह बात पहुचें कि मुकदमेबाजी से दोनों पक्षों को हानि  होती है.....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर आप अपने विचार अवश्य लिखें !


अरविन्द पाण्डेय .

पुलिस पर कभी भी किसी का भी दबाव काम नहीं कर सकता बशर्ते ..

अपराधों की जांच की निष्पक्षता और वैज्ञानिकता बनाए रखना आईपीएस अधिकारियों का मूल कर्तव्य है....ऐसी जांचों में किसी भी राजनीतिक व्यवसायी का हस...