आज महाशिवरात्रि है.... सदाशिव और जगन्माता पार्वती के सनातन परिणय का दिवस.....
शिव की आराधना का प्रारम्भ-पर्व.....
शिव की आराधना का अर्थ क्या है ??? अर्थ है - शिवत्व अर्थात कल्याण के निकट रहना ,, अर्थात कल्याण-मय हो जाना.... अर्थात कल्याण का वितरण करना ..... अर्थात कल्याण करने में सदा तत्पर होना............ आज के परिवेश में कल्याण में तत्पर होने का अर्थ है -- दो विरोध-ग्रस्त लोगों के बीच शान्ति की स्थापना करना......... उन्हें शान्ति-पूर्ण सह अस्तित्व के साथ सह-जीवन-यापन के लिए प्रेरित और तैयार करना......... यह कार्य मुकदमा विरोधी अभियान चलाकर किया जा सकता है... दरभंगा प्रक्षेत्र के दस जिलों में परामर्श-सभा के माध्यम से यह कल्याण-कार्यक्रम सफ़लता-पूर्वक चलाया जा रहा है....
![]() |
अरविंद पाण्डेय ------------------------------ |
नीचे प्रस्तुत पर्णिका का वितरण प्रारम्भ किया जा रहा है जिससे आम लोगों तक यह बात पहुचें कि मुकदमेबाजी से दोनों पक्षों को हानि होती है.....