गुरुवार, 3 सितंबर 2015

खेल सम्मान समारोह 29 अगस्त 2015....पाटलिपुत्र खेल परिसर

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित दिनांक 29 अगस्त 2015 को खेल समारोह का आयोजन...
इस समारोह का उदघाटन श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर हुआ तथा अध्यक्षता श्री राम लषण राम रमण माननीय खेल मंत्री ने किया एवं उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापन श्री अरविन्द पाण्डेय, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने किया। अरविन्द पाण्डेय महोदय ने कहा की राज्य में जिला/प्रखंड स्तर पर खेल/खिलाडियों प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेडियम बनाने का कार्य चल रहा है...माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने कहा की खेल संसाधनों का विकास जरुरी है इसके लिए सरकर काम कर रही है.... खेल सम्मान से कुल 248 खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिवंगत फुटबॉलर सी.प्रसाद को बिहार खेल बिभूति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार, खेल विभाग के सचिव श्री विवेक कुमार सिंह, खेल निदेशक श्री अरविन्द ठाकुर तथा खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग के कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहे।































































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर आप अपने विचार अवश्य लिखें !


अरविन्द पाण्डेय .

पुलिस पर कभी भी किसी का भी दबाव काम नहीं कर सकता बशर्ते ..

अपराधों की जांच की निष्पक्षता और वैज्ञानिकता बनाए रखना आईपीएस अधिकारियों का मूल कर्तव्य है....ऐसी जांचों में किसी भी राजनीतिक व्यवसायी का हस...