गुरुवार, 26 मार्च 2015

बिहार दिवस : 22.03.2015 ....फ्लैक्सों एवं एक स्टाल के माध्यम से कार्यक्रम के दृश्य.........कमजोर वर्ग के मजबूत कदम........


दिनांक 22.03.2015 को पटना के स्थानीय गाँधी मैदान में बिहार दिवस का आयोजन किया गया........कार्यक्रम के शुभ अवसर पर कमजोर वर्गअपराध अनुसंधान विभाग बिहार द्वारा फ्लैक्सों एवं  एक स्टाल के माध्यम से पर्णिका वितरण कर महिलाओं एवं किशोरियों पर हो रहे अपराधों के निवारण एवं निरोध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी........आम जनों को इलेक्ट्रानिक उपकरण /इन्टरनेट मल्टीमीडिया सेल फोन द्वारा होने वाले अपराधों का निवारण एवं निरोध के विषयों पर (पॉवर पॉइंट के माध्यम से) जानकारी दी गयी.... मुकदमा विरोधी अभियान(केस मुकदमा नहीं करेंगेभाई-भाई साथ रहेंगे)...... मानव व्यापार निरोध/विशेष किशोर पुलिस इकाई/अनुसूचित जाती-अनुसूचित जनजाति के विरुध हो रहे अत्याचार की रोकथाम से सम्बंधित पर्चों का वितरण कर जागरूक किया गया जा रहा है.... फ्लैक्सों एवं  एक स्टाल के माध्यम से  कार्यक्रम के दृश्य……..जय हिन्द..जय बिहार


सारे भारत की हुंकार, बंद करो मानव व्यापार
कमजोर वर्ग के मजबूत कदम........
हम नारी-सुरक्षा सिर्फ सख्त पुलिसिंग के माध्यम से ही नहीं बल्कि परामर्श के माध्यम से भी करते हैं.
लक्ष्य एक - परिवार सुरक्षित और अखंड !
बिहार के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को दिए जाने वाले योजनाओं के लाभ, विधिक सहायता, कानूनी प्रावधानों की जानकारी "चेतना सभा" का आयोजन....
बालकों के सार्वभौम विकास और गरिमा की सुरक्षा एवं संरक्षा.........राज्य विशेष किशोर पुलिस, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग के कार्यक्रम के दृश्य......
कमजोर वर्ग के मजबूत कदम........
हम नारी-सुरक्षा सिर्फ सख्त पुलिसिंग के माध्यम से ही नहीं बल्कि परामर्श के माध्यम से भी करते हैं.
लक्ष्य एक - परिवार सुरक्षित और अखंड !
किशोर न्याय आन्दोलन : जन-जन का अब यही विचार, हो किशोर से सद्व्यवहार !!
-------------[ राज्य विशेष किशोर पुलिस, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग के कार्यक्रम के दृश्य ]......
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध अपराधों के आंकड़ा संग्रह तथा अनुश्रवण के लिए निर्मित देश का प्रथम वेब एप्लीकेशन......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस पोस्ट पर आप अपने विचार अवश्य लिखें !


अरविन्द पाण्डेय .

पुलिस पर कभी भी किसी का भी दबाव काम नहीं कर सकता बशर्ते ..

अपराधों की जांच की निष्पक्षता और वैज्ञानिकता बनाए रखना आईपीएस अधिकारियों का मूल कर्तव्य है....ऐसी जांचों में किसी भी राजनीतिक व्यवसायी का हस...