मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

Bihar Police for Weaker Sections

"सशक्तीकरण" पुस्तक वितरण समारोह सह उन्मुखीकरण कार्यशाला- पश्चिम पटना

स्वयं द्वारा लिखित पुस्तक "सशक्तिकरण" का वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 22.04.2015 को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पश्चिमी पटना में कमजोर वर्ग के निर्देशन में एवं श्री राजीव मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के सहयोग से पटना पश्चिमी के सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया गया.................पुस्तक से संबंधित कई बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया एवं ज्ञानवर्धक कैलेंडर की उपयोगिता एवं इससे संबंधित विषयों को विस्तार पूर्वक पॉवर पॉइंट(power point) के माध्यम से बताया गया.........प्रशिक्षक के रूप में मेरे सहयोगी कमजोर वर्ग के श्री राजकुमार साह, पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, नैय्यर एजाज अहमद तथा प्रियांशु देव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया I यह पुस्तक मानव-व्यापार निरोध, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जान जाति अत्याचार निवारण, किशोर न्याय एवं नारी सशक्तीकरण हेतु अक्षर-समूह का एक सशक्त हस्तक्षेप है......
........सभी पुलिस पदाधिकारी इस पुस्तक के अक्षरों को अपनी मणिमाला बनाकर धारण करेंगे और बिहार को मानव-व्यापार मुक्त, अत्याचार मुक्त, किशोरापराध मुक्त बनाकर जनता और ईश्वर के धन्यवाद् का पात्र बनेंगे साथ ही कमजोर वर्ग,अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा निर्मित वर्ष 2015 का ज्ञानवर्धक कैलेंडर भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यालय के टेबुल पर रखने और समय समय पर अंकित सूचनाओं से लाभ उठाने हेतु वितरित किया गया......
























शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

चेतना सभा : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना, मुजफ्फरपुर दिनांक 10.04.2015

बिहार के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को दिए जाने वाले योजनाओं के लाभ, विधिक सहायता, कानूनी प्रावधानों की जानकारी "चेतना सभा" आयोजित कर देने का निर्देश दिया गया.......
...कमजोर वर्ग के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के सहयोग से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थानाध्यक्ष, भागलपुर के द्वारा दिनांक 10.04.2015 को शिवराहा अवस्थित माई स्थान, थाना अहियापुर, मुजफ्फरपुर में चेतना सभा का आयोजन किया गया I इस सभा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थानाध्यक्ष जंगो राम द्वारा महादलित परिवारों को यह जानकारी दी गई कि वे अपने अधिकारों को समझें, जाने, और उसका सही इस्तेमाल करें........साथ ही साथ उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने एवं बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए भी प्रोत्साहित किया ताकि उनका सम्यक विकास हो सके.....सभा से संबंधित कुछ दृश्य छाया चित्रों के माध्यम से.....
चेतना सभा में अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति के लोगों को मिलने वाले सेवाओं के बारे में जागृत करते हुए थानाध्यक्ष जंगो राम...
चेतना सभा में अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति के लोगों को मिलने वाले सेवाओं के बारे में जागृत करते हुए थानाध्यक्ष जंगो राम...
चेतना सभा में अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति के लोगों को मिलने वाले सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते आम नागरिक गण...
चेतना सभा में अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति के लोगों को मिलने वाले सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते आम नागरिक गण...

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

तेजाब हमलों से संबंधित कांडों की समीक्षा-सह-कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13.04.2015 : पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना

दिनांक 13.04.2015 को कार्यालय कक्ष में तेजाब हमलों से संबंधित कांडों की समीक्षा-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया......इस कार्यशाला में राज्य में घटित तेजाब हमले से संबंधित कांडों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया......मुख्य रूप से तेजाब हमला से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विशेष प्रतिकर तथा ऐसे काण्डों के त्वरित अन्वेषण एवं त्वरित विचरण की कार्रवाई तीव्रगति से आगे बढ़ाने हेतु पॉवर पॉइंट(power point) के माध्यम से प्रतिभागियों से प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया गया.........

.प्रेस कतरन दैनिक भास्कर अख़बार पटना 14.04.2015......














बुधवार, 15 अप्रैल 2015

"सशक्तीकरण" का वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला से संबंधित प्रेस(अख़बार) कतरन दिनांक 10.04.2015 : पटना

''सशक्तीकरण" पुस्तक का वितरण समारोह सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 10.04.2015 को कमजोर वर्ग के निर्देशन में एवं श्री जितेन्द्र राणा, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं श्री हरि किशोर राय, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पटना के सहयोग से जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया गया.................पुस्तक से संबंधित कई बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया एवं ज्ञानवर्धक कैलेंडर की उपयोगिता एवं इससे संबंधित विषयों को विस्तार पूर्वक पॉवर पॉइंट(power point) के माध्यम से बताया गया.........इस कार्यशाला में श्री चन्दन कुशवाहा, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य/श्री राजीव मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक/श्री सुधीर कुमार पोरिका, नगर पुलिस अधीक्षक, पटना एवं सभी अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक अधीक्षक सम्मिलित हुए.......नीचे --

मीडिया में इस कार्यशाला 



पुलिस पर कभी भी किसी का भी दबाव काम नहीं कर सकता बशर्ते ..

अपराधों की जांच की निष्पक्षता और वैज्ञानिकता बनाए रखना आईपीएस अधिकारियों का मूल कर्तव्य है....ऐसी जांचों में किसी भी राजनीतिक व्यवसायी का हस...